कोरोना मरीज़ भी घर में अपने आप को घर में कर सकते हैं एकांतवासः वेरका
अमृतसर, 16 सितम्बर (राजन): जिले में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को गंभीरता के साथ लेने की अपील करते अमृतसर दक्षिणी से विधायक इन्दरबीर सिंह बुलारिया ने लोगों से अपील की कि वह कोरोना विरुद्ध जंग जीतने के लिए अपने टैस्ट करवाएं। अपने संदेश में उन्होने कहा कि कुछ शरारती लोग टैस्ट न करवाने के लिए भी उकसा रहे हैं और इस बाबत तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं, जबकि असीलयत यह है कि समय पर करवाया टैस्ट आपकी और आपके परिवार की जान बचा सकता है। उन्होने कहा कि मरीज़ों का ईलाज गुरू नानक देव अस्पताल के इलावा कई सरकारी एकांतवास केन्द्रों में किया जा रहा है। कई निजी अस्पतालों में भी इलाज जारी है और लोग कोरोना को हरा कर घरों को जा रहे हैं, परन्तु यह तो ही संभव होना है यदि आप अपना कोविड-19 टैस्ट करवाएंगे। उन्होने कहा कि अब तक की खोज बताती है कि जो लोग पहली स्टेज पर कोरोना का टैस्ट करवा रहे हैं वह ठीक भी जल्दी हो रहे हैं, जबकि केस बिगड़ने पर समय भी अधिक लग रहा है और ख़तरा भी बढ़ रहा है।
इसी दौरान हलका अमृतसर पश्चिमी से विधायक राज कुमार वेरका ने अमृतसर पश्चिमी ने भी लोगों से अपील की कि कोरोना से सावधान रहें, डरें नही। उन्होने कहा कि यदि आपको जरा सा भी कोरोना का संदेह पड़ता है तो सरकारी अस्पताल या मोबाइल वैन से मुफ़्त टैस्ट करवाएं। यदि कोरोना की रिपोर्ट पाज़ीटिव आ भी जाती है तो भी आप घर रह कर डाक्टरों की निगरानी में अपना ईलाज कर सकते हो। इसके साथ आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेंगे। उन्होने लोगों से अपील की कि वह कोविड के मुख्य लक्षण जिसमें बुख़ार, खाँसी, गला खराब आदि मुख्य हैं, सामने आने पर तुरंत कोरोना टैस्ट करवाएं।