-
शहर के साफ-स्वच्छ रखना प्रत्येक शहरवासी की जिम्मेवारीः मेयर
-
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पहले नंबर पर आने वाली वार्ड के पार्षद को वार्ड के विकास हेतु मिलेंगे 50 लाख
अमृतसर, 17 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू की तरफ से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत अमृतसर शहर की संख्या गंदे शहरों में आने के कारण पांचों विधान सभा हलकों के में पड़ते अलग-अलग वार्डों के पार्षदों के साथ विचार-विमर्श करने की श्रृंखला में हलका दक्षिणी और हलका पूर्वी के पार्षदों के साथ मीटिंग की गई जिसमें मेयर ने जहाँ उपस्थित हुए पार्षदों का मीटिंग में आने पर धन्यवाद किया, वहीं उन्होने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण दौरान अमृतसर शहर सब से गंदे शहरों की संख्या में 9वें नंबर पर आया है खुशी से बेहद निराशाजनक है। उन्होने कहा कि साफ़ सफ़ाई की सारी जिम्मेवारी अकेले सेनिटेशन विभाग की नहीं है बल्कि यह प्रत्येक शहरी की जिम्मेवारी है कि वह अपना आस-पास साफ़ स्वच्छ रखे और कूड़ा अलग-अलग करके डस्टबिनों में रखे।
मेयर रिन्टू ने कहा कि यदि हमारा सभी का इस गुरू की नगरी प्रति कोई फ़र्ज़ है और यदि हमारी श्री हरिमन्दिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ और श्री राम तीर्थ आदि धार्मिक स्थानों में आस्था है तो इस शहर की साफ-सफ़ाई का हमें सभी को बीड़ा उठाना पड़ेगा। उन्होने कहा कि सभी पार्षदों ने उनको चुनकर शहर के प्रथम नागरिक का दर्जा दिया है और इसलिए साफ-सफ़ाई की कमी की पहली जिम्मेवारी वह अपनी मानते हैं। उन्होने कहा कि परमात्मा ने हमें चुने हुए प्रतिनिधियों को इस गुरू नगरी की सेवा का मौका दिया है और हम सभी प्रण करें कि हम सभी परिवार की तरह इसकी सेवा करें और अपने-अपने वार्ड में जो भी कमी पेशियों रह गई हैं, उन को दूर करें। उन्होने बताया कि विकास के कामों के साथ-साथ सफ़ाई के काम भी अहम हैं और हमारी अपनी, कोशिशों के साथ इस धब्बे को दूर किया जा सकता है जिसके साथ हम दुनिया में तो नहीं परन्तु कम से कम अपने देश में सफ़ाई के पक्ष से पहले दर्जे पर आ सकते हैं और आपकी तरफ से किया गया यह प्रयास गुरू नगरी के इतिहास में दर्ज होगा। उन्होने पार्षदों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी दौरान प्रत्येक ने बहुत तनदेही के साथ शहर निवासियों की सेवा की है और ज़रूरतमंदों को घर-घर राशन पहुँचाने का काम किया है परन्तु अफ़सोस है कि सफ़ाई के मामले में हम पिछड़ गए हैं। मेयर की तरफ से स्वीकृति भरने पर मौजूद पार्षदों ने हाथ खड़े करके इस सफ़ाई अभियान में अपना साथ देने का वायदा किया।
मेयर ने अवगत करवाया कि साफ़ सफ़ाई के प्रबंध को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए एक प्लान तैयार किया गया है जिसमें शहर को पाँच जोनों में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में दो सब जोन हैं और प्रत्येक सैनटरी इंस्पेक्टर को 3 वार्डें देकर एक सैक्टर बना दिया गया है और इस तरह कुल 27 सैक्टर बनाए गए हैं। हर सैक्टर में 15 दिनों में एक बार वह आप कमिश्नर, सम्बन्धित सेनिटेशन और अन्य विभागों के अधिकारी और कूड़ा उठाने वाली कंपनी अवरधा के सुपजवाईज़र के साथ होंगे जिनकी भी गाड़ियाँ कूड़ा उठाने के लिए लगाई गई हैं उनके नंबर और मोबाईल नंबर का एक यूनिट बन जाएगा और प्रतिदिन सुबह 7 बजे और फिर 9 बजे 2-2 सैक्टर कवर किये जाएंगे और इस तरह 14 दिनों में यह काम पूरा किया जाएगा और 15वें दिन फिर दोबारा इसी तरह कार्यवाही चलेगी। प्रतिदिन की कार्यवाही में सम्बन्धित वार्ड के निवासियों का शामिल होना बहुत ज़रूरी है। उन्होने बताया कि हमारे इलावा शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं के साथ भी गत दिवस 16 सितंबर को मीटिंग की गई है और उन्होंने भी अपनी तरफ से इस मंतव्य के लिए योगदान देना हैं जिनका इलाका पार्षदों को भरपूर फ़ायदा होगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक इलाके में सफाई संबंधी वर्कशाप लगानी है जिनमें स्कूल कालेज और धार्मिक शंस्थाओं के प्रतिनिधि भी बुलाए जा सकते हैं, उन्होने बताया कि पहले कूड़ा उठाने वाली कंपनी के दिवालिया होने के कारण अवरधा नाम की दूसरी कंपनी आई है जिसने 50 नई गाड़ियां लगाई हैं। उन्होने पार्षदों को बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जो वार्ड सफ़ाई के पक्ष से और एम.एस.डबल्यु रूल्ज मुताबिक पहले नंबर पर आऐगा उस वार्ड का पार्षद 50 लाख रुपए के कोई भी काम करवा सकता है और दूसरे नंबर पर आने वाले वार्ड में 30 लाख और तीसरे नंबर पर आने वाले वार्ड में 20 लाख रुपए के विकास के काम करवाए जा सकते हैं। पहले हमारा मुकाबला 49 शहरों के साथ था जिसमें अमृतसर 39 नंबर पर है परन्तु अब यह मुकाबला 53 शहरों के साथ है और इस मंतव्य के लिए दी गई प्रश्नावली मुताबिक नंबर लेने के लिए हमें इस परिवार जैसे मिलजुल कर काम करना पड़ेगा और प्रत्येक की मेहनत से हम अमृतसर शहर को सफ़ाई के पक्ष से देश में पहले नंबर पर लाने के प्रयास करने हैं। उन्होने समूह पार्षद साहिबानों का मीटिंग में आने के लिए धन्यवाद किया।
इस मीटिंग में सेहत अधिकारी डा. योगेश अरोड़ा सेहत के इलावा दक्षिणी हलके के पार्षद सतनाम सिंह, जसबीर सिंह, दलबीर सिंह ममणके, मोहन सिंह, जगदीप नरूला, अश्वनी कालेशाह, सन्नी कुन्दरा, परमजीत शेरगिल, बलदेव सिंह और पूर्वी हलके के पार्षद नवदीप हुन्दल, परमिन्दर कौर, जसविन्दर सिंह, रजिन्दर सिंह, जतिन्दर सिंह, जीत सिंह भाटिया, शलिन्दर शैली, हरमनबीर, गरीश शर्मा, मिट्ठू मैदान, राही, रविन्द्र राजू ओ.एस.डी. जसमीत सिंह ओ.ऐस.डी. चीफ़ सैनटरी इंस्पेक्टर और सैनटरी इंस्पेक्टर उपस्थित थे।