अमृतसर,20 मई (राजन):पंजाब में हाई अलर्ट के बाद केंद्र से अर्धसैनिक बल पहुंच गए है। घल्लूघारा दिवस 6 जून के मद्देनजर असामाजिक तत्व विशेषकर अमृतसर का माहौल खराब कर सकते हैं। जिसके चलते पुलिस लगातार शहर में फ्लैग मार्च भी निकाल रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। विशेषकर बस स्टैंड की जांच पड़ताल की गई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पंजाब में अतिरिक्त अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और भी कंपनियां पंजाब में पहुंच रही हैं। अमृतसर में 100 अर्धसैनिक बल पहुंचे हैं और जल्द और रिजर्व फोर्स अमृतसर में तैनात की जाएगी। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ से पहले सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और साथ ही अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृतसर में सुरक्षा बल लगातार फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं और हर संदिग्ध पर नजर रख जा रहे हैं।
पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर हो रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने और पाकिस्तान सीमा से आने वाले ड्रोन इत्यादि से निपटने के लिए पंजाब पुलिस के जवान स्पेशल ट्रेनिंग लेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जब यह मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखा तो पुलिस बल को इसकी ट्रेनिंग देने और ड्रोन को रोकने के लिए जैमर लगाने पर विचार हुआ।