Breaking News

गुरू नगरी में आज कोरोना से 1 की मौत, 181 कोरोना संक्रमित मामले आए सामने

कोरोना से मुक्त हुए 302 व्यक्ति अपने घरों को लौटे

अमृतसर, 17 सितम्बर (राजन): ज़िला अमृतसर में आज 181 लोगों की मैडीकल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और 302 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं और अब तक कुल 5570 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हो गए हैं।
इस संबंधी जानकारी देते सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह ने बताया कि इस समय जिले में 1563 एक्टिव केस हैं। उन्होने लोगों को अवगत करते कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे मिशन फतेह अधीन दीं जा रही हिदायतों की पालना की जाए जिससे एक्टिव मामलों के ग्राफ में गिरावट आ सके। उन्होने कहा कि हमें सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए तभी हम कोरोना वायरस को हराकर जीत प्राप्त कर सकते हैं।

सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह।

सिवल सर्जन ने बताया कोरोना के लक्षण जिसमें तेज बुख़ार, खाँसी, ज़ुकाम और साँस की तकलीफ़ मुख्य तौर पर शामिल हैं। फिर भी लोग अपने शरीर में यह लक्षण महसूस करने के बावजूद कोरोना का टैस्ट करवाने के लिए नहीं आ रहे जोकि बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। यदि समय पर टैस्ट करवाकर आप डाक्टर के पास से दवा ले लो और अपने आप को घर में एकांतवास कर लो तो आपकी और आपके परिवार की जान बच सकती है। सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों की पहचान भी गुप्त रखी जा रही है और घरों में रहने की आज्ञा भी दी जा रही है। इसलिए टैस्ट करवाने में लापरवाही न प्रयोग करें और समय पर टैस्ट करवाकर कोरोना पर जीत प्राप्त करें।
उन्होने बताया कि अब तक 284 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने साथ मौत हो चुकी है। उन्होने बताया कि आज 1 व्यक्ति की कोरोना के साथ मौत हुई है।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *