अमृतसर,20 मई(राजन) : सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज वित्तीय वर्ष में विकास कार्यो का रिव्यू करने के लिए जिला विकास व कोआर्डिनेशन और मूल्यांकण कमेटी की बैठक करते हुए कहा कि मानसून से पहले शहर के सीवरेज सिस्टम की सफाई को यकीनी बनाया जाए। इसके अलावा हेरिटेज स्ट्रीट में सीवरेज को मुकम्मल साफ किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए हर एक वार्ड में फागिग को यकीनी बनाया जाए।इस अवसर पर एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह, एडीसी विकास रणबीर सिंह मूधल, सिविल सर्जन डा. चरनजीत सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम हरदीप सिंह, जनरल मैनेजर उद्योग मानवप्रीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी राजेश शर्मा, जिला विकास व पंचायत अधिकारी गुरप्रीत सिंह गिल, जिला समाज भलाइ अधिकारी असीसइंदर सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …