Breaking News

लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्य काबू

अमृतसर,20 मई (राजन): थाना एयरपोर्ट की पुलिस ने लूटपाट  करने वाले  गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पिस्तौल, तीन कारें, सौ ग्राम हेरोइन, चार चाकू, तीन हजार रुपये बरामद किए गए। इंस्पेक्टर सुपिदर कौर ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों  की पहचान तरनतारन के चीमां कलां गांव निवासी अमृतपाल सिंह, लाहोरी गेट निवासी रितिक, जंडियाला निवासी गुरप्रीत सिंह, खाई मोहल्ला निवासी राहुल, खजाना गेट निवासी सुच्चा साहिब और जगमीत सिंह उर्फ मीत के रूप में बताई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के उक्त सदस्य एयरपोर्ट रोड पर किसी कोठी में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपितों को काबू कर लिया। जबकि दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

हेरोइन सहित काबू

वल्ला थाने की पुलिस ने  एक आरोपी  को 120 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की  पहचान बल सिचंदर गांव निवासी रमनदीप सिंह के रूप में हुई  है। पुलिस ने  एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

आढ़ती को दातर दिखा नकदी,मोबाइल व कागजात लूटे

थाना सदर के अधीन पड़ती हिम्मत सिंह एवेन्यू के पास तीन नकाबपोश लुटेरों ने दातर दिखाकर आढ़ती से पांच हजार रुपये, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज लूट लिए। इसके बाद लुटेरे दातर लहराते हुए फरार हो गए। थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। ग्रीन फील्ड निवासी राकेश कुमार ने थाना सदर  की पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह एक्टिवा पर सवार होकर सुबह के समय वल्ला मंडी जा रहे थे। हिम्मत सिंह एवेन्यू के पास तीन नकाबपोश लुटेरों ने दातर के बल पर उससे पैसे व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए।

About amritsar news

Check Also

32 साल पुराने मामले में एस एच ओ दोषी करारः स्वतंत्रता सेनानी ससुर-दामाद को गायब करने का मामला

अमृतसर, 18 दिसंबर: एडवोकेट सरबजीत सिंह वेरका ने जानकारी दी है कि करीब 32 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *