
अमृतसर, 26 मई (राजन) : पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के बार्डर जोन में काम करने वाले कर्मचारियों को अब अपना पहचानपत्र ड्यूटी के दौरान गले में डालना होगा। पावरकाम मैनेजमेंट की ओर से ही काफी पहले जारी कर दिया गए इस आदेश को अब लागू कर दिया गया है। आम लोगों को अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में पता ही नहीं चल पाता था। उक्त व्यवस्था बार्डर जोन में तैनात चीफ इंजीनियर बाल कृष्ण द्वारा सख्ती से लागू कर दिया है। उक्त आदेश इसी माह के भीतर में पावरकाम के हर कार्यालय में पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। यह भी निर्देश जारी किए गए है कि जब भी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी फील्ड में जांच करने जाएं या फिर फील्ड में ड्यूटी पर हों तो पहचान पत्र गले में डाल कर रखें। अधिकारियों के लिए पहचानपत्र के टैग का रंग अलग है, और निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र के टैग का रंग अलग रखा गया है। पिछले समय के दौरान विभाग के पास बहुत बार शिकायतें पहुंची थी कि अपने आप को बिजली अधिकारी बता कर लोग पब्लिक के साथ धोखाधड़ी कर जाते हैं। जिसको मुख्य रख पावर कार्पोरेशन मैनेजमेंट ने प्रत्येक कर्मचारी को अपना पहचानपत्र गले में डालने के आदेश जारी किए थे।