
अमृतसर,25 मई (राजन): बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार के कुंडी हटाओ अभियान को पावर कारपोरेशन ने बार्डर जोन में सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है। इसके तहत सबडिवीजन स्तर पर बिजली चोरी पकड़ने के लिए नीति को लागू किया जा रहा है। प्रत्येक सबडिवीजन में कम से कम तीन टीमें ऐसी तैयार करने के निर्देश जारी किए है जो बिजली चोरी करने वाले को पकड़ कर यहां जुर्माना करेगी वहीं उनके विरुद्ध पुलिस एफआइआर भी बिजली चोरी किए जाने की दर्ज करवाएगी। इतना ही नहीं पावरकाम ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए एक सूचना मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है। इस मोबाइल नंबर पर कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी किए जाने की सूचना पावरकाम को देगा, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।पावर काम की स्पेशल टीमे छापामारी कर बिजली चोरों को पकड़ेगी। पावरकाम के सीएमडी ने मोबाइल नंबर 9646175770 जारी कर अपील की है कि अगर राज्य में किसी भी व्यक्ति को कहीं भी बिजली चोरी होने की जानकारी मिलती है वह व्यक्ति राज व सामाजिक हितों को सामने रखते हुए विभाग को बिजली चोरी होने की इस नंबर पर जानकारी दे सकता है। जिसके बाद विभाग की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
टीमें 24 घंटों में कभी भी कर सकती है छापामारी : चीफ इंजीनियर बाल कृष्ण
पावरकाम के बार्डर जोन के चीफ इंजीनियर बाल कृष्ण ने कहां कि बिजली चोरी रोकने के लिए गठित टीमें 24 घंटों में किसी भी समय बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापामारी कर सकती है। उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को भी यह टीमें छापामारी करती हैं। जिसके बढि़या परिणाम सामने आ रहे है। जिन लोगों ने बिजली मीटर नहीं लगवाए थे उन्होंने अब टीमों की छापामारी को मुख्य रख नए मीटर लगाने के लिए फाइलें जमा करवानी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वालों को जहां जुर्माने किए जा रहे है वहीं पुलिस के पास उनके खिलाफ चोरी की एफआइआर भी दर्ज करवाई जा रही है।
Amritsar News Latest Amritsar News