अमृतसर,27 मई (राजन):अटारी की ब्लॉक विकास व पंचायत महिला अधिकारीआम आदमी पार्टी के नेता से परेशान हुई, ने नेता के विरुद्ध काम में दखल-अंदाजी की लिखित शिकायत भी पुलिस थाना घरिंडा में दी है। महिला अधिकारी की शिकायत मिलने के बाद थाना घरिंडा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी ने लिखित शिकायत थाना घरिंडा को देते हुए आरोप लगाया कि गांव का आप नेता अमनदीप कुमार बिना काम ऑफिस में बैठा रहता है। वह सरकारी काम में दखलअंदाजी करता है और
महिला अधिकारी होने के कारण उन्हें नाजायज परेशान कर रहा है। महिला ने शिकायत करते हुए आप नेता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।थाना घरिंडा के एसएचओ कर्मपाल सिंह रंधावा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीडीपीओ की लिखित शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद उन्हें संपर्क किया गया है। उन्हें बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है। बयान के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी

Amritsar News Latest Amritsar News