अमृतसर,31 मई (राजन):गांव मुच्छल में पावर कॉम विभाग ने दो घरों में बिजली चोरी पर1.25 लाख रुपए जुर्माना ठोका है। लोगों ने बिजली चोरी के लिए मीटर क्रॉस करके लगाई कुंडी को ही छिपा दिया। मीटर के पीछे से आ रही तारों को देख शक हुआ। टाइलें उखाड़ी तो पूरा माजरा सामने आया। एसडीओ धर्मेंद्र ने बताया कि वह सब अर्बन सर्किल के एसई इंजीनियर जतिंदर सिंह और एक्सईएन के आदेशों पर रुटीन चेकिंग के लिए गांव पहुंचे। गांव की एक गली में लगे 20 मीटरों वाले पिलर बॉक्स के पीछे थोड़ी सी घास पड़ी हुई थी ।शक होने पर देखा तो पिलर बॉक्स को आने वाली थ्री फेज केबल से सबमर्सिबल की थ्री फेस केबल जुड़ी हुई थी। केबल की जब जांच की गई तो मामला सामने आया। केबल को खोदा तो वह टाइलों के नीचे होते हुए दो घरों तक पहुंच रही थी। यह दोनों घर जगीर सिंह और गज्जन सिंह के थे। दोनों बिजली चोरी करने वालों ने गली बनते समय ठेकेदार को पैसे दिए थे, जिसने इन तारों को टाइलों के नीचे छिपा दिया। एसडीओ धर्मेंद्र ने गांव के सरपंच को बुलायाऔर घटना के बारे में बताया। इसके बाद पूरे बिजली विभाग की टीम को 3 घंटे सिर्फ टाइलें उखाड़ने में ही लग गए।
Check Also
ईटीओ ने बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए नये पावर ट्रांसफार्मर लगाने का दिया निर्देश
बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ पी.एस.सी.सी.एल. …