
अमृतसर,4 जून (राजन): शिव परिवार सेवा मंडल पिक प्लाजा की ओर से श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा की यात्रा के दौरान भंडारे के उपलक्ष्य में कार्ड और स्टिकर बांटने का शुभारंभ शिवाला बाग भाइयां से किया गया। मंडल के चेयरमैन अनिल कुमार ने बताया कि 30 जून से 11 अगस्त तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के लिए मंडल द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन श्रीनगर नेशनल हाईवे नजदीक बनिहाल टनल में किया जाएगा। इसमें यात्रियों के लिए भोजन, चाय तथा विश्राम की व्यवस्था की जाएगी । इस बार शिव भक्तों में काफी उत्साह है। इस भंडारे के योगदान के लिए हरेक आगे आना चाहिए तथा बाबा अमरनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर अनूप कुमार, मनिदर सिंह, अमित महाजन, प्रदीप जौली, मनीष पुरी, राजीव, नरेंद्र पप्पू, रमन शर्मा, राकेश आनंद, किशोर, सुजीत, पुनीत, रजिदर, साजन, विनोद मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News