
अमृतसर, 10 जून (राजन):पाकिस्तान में बैठे तस्कर लगातार हेरोइन को भारतीय सीमा में भेजने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है । गत दिवसबीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत भारोपाल बीओपी में दो पैकटो 470 ग्राम हेरोइन मे को जब्त किया है।जवान फेंसिंग के पार रूटीन चैकिंग पर थे। जब वे भारोपाल बीओपी के नजदीक पहुंचे तो इंटरनेशनल बॉर्डर और फेंसिंग के बीचमें उन्हें दो पैकेट दिखाई दिए। इन पैकेट्स कोकाली पट्टी में बांधा गया था। जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें हेरोइन थी ।

जवानों ने तुरंत दोनों पैकट कब्जे मेंलेकर उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी।बरामद हुई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3.29 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल बी एस एफ ने दोनों पैकेट्स कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Amritsar News Latest Amritsar News