
अमृतसर, 10 जून (राजन): मुस्लिम समुदाय में नूपुर जोशी के बयान पर आक्रोश है। शुक्रवार दोपहर हॉल गेट स्थित मस्जिद में एकत्रित होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर जोशी और अन्य हिंदू नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ हीउन्होंने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा है।मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार बड़ी संख्या में बैनर और पोस्टर लेकर हॉल गेट स्थित मस्जिद में पहुंचे। जिसमें नूपुर जोशी और नवीन जिंदल की तस्वीरें लगी हुई थी।

इस प्रदर्शन को देख पुलिस सतर्क हो गई और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर घर भेजने की तैयारी शुरूकर दी। पुलिस अधिकारी अभिमन्यु राणा मौके पर पहुंचेऔर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अभिमन्यु राणा को दो ज्ञापन दिया , जिनमें से एक मुख्यमंत्री भगवंत मान औ दूसरा देश के राष्ट्रपति के नाम था। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि नूपुर के जोशी ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी कर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं कोठेस पहुंचाई है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि भाजपा की पूर्व वक्ता नूपुर जोशी और नवीन जिंदल के विरुद्ध अमृतसर में भी एफ आई आर दर्ज की जाए।नूपुर जोशी ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर लगातार बवाल हो रहा है। पूरे देश में नूपुर जोशी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है, लेकिन मुस्लिम समुदाय उनकी टिप्पणी से भड़का हुआ है। इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय रूप ले लिया है। ईरान, सऊदी अरब, बहरीन, यूएई, कतर समेत कई इस्लामिक देशों ने इस मसले पर आपत्ति जाहिर की थी ।
Amritsar News Latest Amritsar News