अमृतसर, 10 जून (राजन): श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै। पुलिस ने इनसे 10 वाहन बरामद किए हैं। इनकी पहचान हरपाल सिंह और जग्गी निवासी लोपोके के रूप में हुई है। दोनों पूरी तरह से नशे के आदी हैं कि उन्होंने वाहन कहां से चुराए और कब चुराए, इसकी याद भी उन्हें नहीं है । गलियारा चौकी पुलिस ने बताया कि कुछ समय से इलाके में वाहन चोरी की वारदात बढ़ रही थी । इसके बाद से पुलिस वाहनों की चोरी रोकने के प्रयास में जुटी थी। कुछ चोरियों में इनके वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद ट्रैप लगाकर इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 10 वाहनों की जानकारी दी। इनमें से 7 मोटरसाइकिल और तीन एक्टिवा हैं । श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर इन चोरों के लिए आसान टारगेट था। यहां आने वाले श्रद्धालु एक बार आने के बाद दो से तीन घंटों के बाद ही बाहर निकलते थे। यही कारण है कि यह वाहन पर नजर रखते और आसानी से उन्हें चुराकर ले जाते थे। नशे के लिए वाहन सस्ते में बेच देते थे।पुलिस के अनुसार चोरों से चोरी के और वाहनों के बारे में पूछताछ की जा रही है,जल्द और भी वाहन रिकवर हो सकते हैं।
Check Also
अमृतसर में फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी में ब्लास्ट: एक साल से बंद पड़ी थी, आतंकी हमले का शक
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर। अमृतसर, 3 फरवरी (राजन):पंजाब में आतंकियों ने …