पिछले लंबे अरसे से पार्किंग स्टैंड न लग पाने से निगम को हो रही है वित्तीय हानि
अमृतसर,16 जून (राजन): पिछले लंबे अरसे से नगर निगम के 8 पार्किंग स्टैंड अलॉट नहीं हो पा रहे हैं। जिससे नगर निगम को वित्तीय हानि हो रही है। नगर निगम द्वारा 18 मई को इन पार्किंग स्टैंडो का रिजर्व प्राइस 20 प्रतिशत काफी कम कर ईऑक्शन टेंडर जारी किए थे। इनमें भी मात्र एक पुरानी सब्जी मंडी की बिड तीन ठेकेदारों द्वारा भरी गई थी। शेष सात की दो,एक-एक और कुछ की किसी एक भी नहीं भरी थी। पुरानी सब्जी मंडी की टेक्निकल बिड खोलने पर एक की बिड रिजेक्ट होने से इसे भी रद्द कर दिया गया था। नगर निगम द्वारा आज दोबारा आठ पार्किंग स्टैंडो की ईऑक्शन टेंडर में जारी की गई है। इनमें पार्किंग स्टैंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट कंपलेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, पुरानी सब्जी मंडी, गुरुनानक भवन सिटी सेंटर, नगर निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग, नजदीक सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड,न्यू डीटीओ ऑफिस शामिल है। अब ठेकेदारों को 29 जून तक बिड भरनी होगी। इस बार शॉर्ट टर्म ई ऑक्शन टेंडर होने पर एक ठेकेदार द्वारा भरी गई बिड मान्य होगी। बिड भरने वाले ठेकेदारों को 50 हजार रुपया साथ में जीएसटी बिड भरते समय जमा करवानी पड़ेगी। जिस पार्टी की अधिकतम बिड होगी, उस पार्टी को कुल राशि की 50 प्रतिशत राशि नगद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करवानी होगी। शेष राशि की 25 प्रतिशत बैंक गारंटी और 25 प्रतिशत राशि के पोस्ट डेट चेक जमा करवाने होंगे। साथ में पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो भी टेंडरिंग प्रक्रिया में करनी होगी।इस प्रक्रिया को पूरी करने के उपरांत ही पार्किंग स्टैंड के ठेके की अलॉटमेंट जारी होगी।
नगर निगम द्वारा जारी ई ऑक्शन टेंडर की रिजर्व प्राइस की सूची