
अमृतसर,16 जून (राजन): भगतावाला कूड़े के डंप और सुल्तानविंड रोड पर स्थित लक्कड़ की फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है। नगर निगम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और सेवा समिति की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत करके आग पर काबू पाया। भगतावाला कूड़े के डंप में भीषण गर्मी के चलते अक्सर आग लग जाती है। कूड़े के डंप से मिथेन गैस निकलती है और भीषण गर्मी के चलते गैस से जगह-जगह आग लग जाती है।
डंप में आगजनी होने से आसपास की आबादियों में धुआं फैलने कारण लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा कूड़े के डंप के साथ अक्सर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी रहती है। आज सुबह फायर ब्रिगेड विभाग को एकता नगर एक घर में , गांव कोहाली में वृक्षों , सुल्तानविंड रोड एक लक्कड़ की बड़ी फैक्ट्री में आगजनी की सूचना मिलने पर गाड़ियां भेज कर आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड विभाग के एस एफ ओ दिलबाग सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में कूड़े के डंप पर आगजनी होने पर एक गाड़ी रखी जाती है। आज सुबह इस गाड़ी को किसी और जगह जाना पड़ गया। डंप में आगजनी की सूचना मिलते ही तुरंत गाड़ी को भेजकर आग पर काबू पाया गया।
Amritsar News Latest Amritsar News