
अमृतसर,17 जून (राजन):अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (एजीए) की ओर से फर्स्ट रविंद्र कुमार शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। एजीए के संयुक्त सचिव अमन रणदेव ने बताया कि इस संबंध में आज एजीए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। उन्होंने कहा कि पहली बार शहर में अंडर -14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवा रहा है, जिसका आगाज़ 19 जून रविवार को गांधी मैदान में होगा, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से बारह टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लीग टूर्नामेंट के मैच गांधी ग्राउंड, हेरिटेक ग्राउंड,ए स्टार ग्राउंड, दशमेश क्रिकेट ग्राउंड में कराए जाएंगे। उन्होंने कहा टूर्नामेंट का मकसद से शहर के बच्चों में क्रिकेट के प्रति उत्साह व लगाव पैदा करना है, ताकि भविष्य में बच्चे जिला स्तर के साथ-साथ प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खिलाड़ी बनकर नाम चमकाएं।एजीए के अध्यक्ष कम डिप्टी कमिश्नर (डीसी) हरप्रीत सिंह सूदन के मार्गदर्शन व एजीए के सचिव कम रीजनल ट्रांसपोर्ट अथार्टी (आरटीए) अर्शदीप सिंह लुबाना के सहयोग से आयोजित होने वाले अंडर-14 आयुवर्ग के खिलाड़ियों का लीग क्रिकेट का टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए एंट्री पंद्रह जून अंतिम ही दिन था।इस मौके पर संयुक्त सचिव अमन रणदेव , संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह, वित्तीय सचिव शरद सेखड़ी, सहायक सचिव राजन त्रिखा, एग्जीक्यूटिव सदस्य बलराज मेहरा, शशि शर्मा, रमेश दुग्गल, राजीव महाजन आदि मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News