अमृतसर,27 जून (राजन): नगर निगम के कई सफाई कर्मियों को अभी जून माह का वेतन जारी नहीं हुआ था। इसके साथ साथ सफाई कर्मियों को गेहूं अनाउंस भी नहीं मिल रहा था। जिस पर आज नगर निगम कार्यालय में सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के प्रधान विनोद बिट्टा, चेयरमैन सुरेंद्र टोना, वरिंदर सिंह, केवल कुमार, कस्तूरी लाल, अश्विनी कुमार, ऋषि कुमार, जॉर्ज गिल तथा अन्य पदाधिकारी द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह उस वक्त छेहरटा क्षेत्र में गए हुए थे। उनके वहां से वापस आकर निगम कार्यालय में पहुंचने पर ही सभी पदाधिकारियों ने ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को भी अपनी समस्या जताई।
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा जितने भी सफाई सेवकों को वेतन नहीं जारी नहीं हुआ था, उनके चेक मौके पर ही बनवा दिए गए और मुलाजिमों को मिलने वाला गेहूं अलाउंस का भी भुगतान करवाया गया। मौके पर ही डीसीएफए मनु शर्मा और अश्विन भगत द्वारा पदाधिकारियों को चेक भी दे दिया गया।विनोद बिट्टा ने कहा कि ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा मुलाजिमों की डीए की राशि का भुगतान भी जुलाई माह में करने का भरोसा दिया है । उन्होंने कहा कि अगर उनकी शेष रहती मांगों को पूरा न किया गया तो फेडरेशन फिर रोष प्रदर्शन शुरू करेगी और नगर निगम में पूर्ण हड़ताल के लिए 72 घंटो का नोटिस भी जारी करेगी।