कहा ; 50 करोड रुपए का टारगेट, आमदनी बढ़ाएं
अमृतसर,19 जुलाई (राजन): प्रॉपर्टी टैक्स डिफ़ॉल्टर पार्टियों की अब शामत आएगी। नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने ज्वाइंट कमिश्नर दीपजोत कौर, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सैक्टरी दलजीत सिंह, समूह सुपरिटेंडेंट तथा समूह इंस्पेक्टर के साथ मीटिंग की। निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने कहा इस वित्त वर्ष में हाउस टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स का टारगेट 50 करोड़ रुपया है। जबकि इस वित्त वर्ष में अब तक 5.92 करोड रुपए एकत्रित हुआ है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि विभाग अपनी आमदनी को बढ़ाएं। उन्होंने हिदायते जारी करते हुए कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का प्रत्येक अधिकारी और मुलाजिम टारगेट को पूरा करने के लिए किसी तरह की भी ढीलाई ना बरतें।
डिफाल्टर पार्टियों की सूची बने
निगम कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी प्रॉपर्टी टैक्स भरने की वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लागू होने के बाद तथा समाप्त होने तक जिन जिन पार्टियों द्वारा अभी तक टैक्स नहीं भरा, उन सभी की सूचियां तैयार की जाए और उनको नोटिस जारी किए जाएं। प्रत्येक जोनल सुपरीटेंडेंट जल्द ही अपने-अपने जोन की 10-10 बड़ी कमर्शियल तथा औद्योगिक प्रॉपर्टिया जिन्होंने अभी तक पिछले वर्षों का टैक्स नहीं भरा है। उन उन प्रॉपर्टियो को सील करने की कार्रवाई शुरू की जाए। महानगर में पढ़ते बड़े-बड़े कमर्शियल तथा औद्योगिक अदारो की कर्मवार सूचियां तैयार की जाए। शहर में बने कमर्शियल तथा औद्योगिक अदारो की सूची लेने के लिए निगम अधिकारी पावर कॉम, सेल टेक्स विभाग तथा औद्योगिक विभाग को पत्र लिखकर उनकी सूचियां प्राप्त करें।
30 सितंबर तक 10 प्रतिशत रिबेट की सूचना लोगों तक पहुंचाएं
निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने कहा कि वर्ष 2022-23 का प्रॉपर्टी टैक्स 30 सितंबर तक भरने में 10 प्रतिशत रिबेट मिलती है। उन्होंने कहा कि विभाग शहर वासियों को इस बाबत जागरूक करने के लिए प्रत्येक उचित कदम उठाए। इसके लिए शहर में एडवर्टाइजमेंट भी की जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें