अमृतसर,25 जुलाई (राजन): पिछले दिनों ई ऑक्शन द्वारा नगर निगम के दो पार्किंग स्टैंड इनमें गुरु नानक भवन सिटी सेंटर तथा पुरानी सब्जी मंडी हाल गेट की बिड आ जाने से अब निगम दोनों स्टैंडो को कल अलॉट कर देगा।
कचहरी के स्टैंड सहित 10 पार्किंग स्टैंड की लगेगी ईऑक्शन
नगर निगम के पिछले लंबे अरसे से पार्किंग स्टैंड ना लग जाने के कारण निगम को वित्तीय हानि हो रही है। निगम इस बार कचहरी परिसर के आसपास टैंक साइड, अजनाला रोड, पुल साइड के भी ई ऑक्शन बिड लगाने जा रहा है। निगम का भूमि विभाग इन तीनों स्टैंड के रिजर्व प्राइस तैयार कर रहा है। इसके साथ-साथ निगम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड, टेलीफोन एक्सचेंज, नगर निगम रंजीत एवेन्यू कार्यालय, सेलिब्रेशन मॉल के नजदीक लिंक रोड, न्यू डीटीओ ऑफिस के बाहर, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल हॉस्पिटल के पार्किंग स्टैंड की ईऑक्शन बिड जारी करने जा रहा है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें