
अमृतसर,25 जुलाई (राजन):अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वाल्ड सिटी के बाहर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट धीमी गति से चलने पर आज लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही शर्मा कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर और नगर निगम अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग की। मंत्री डॉ निज्जर ने कहा कि समय अवधि के भीतर स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट पूरा किया जाए। धीमी गति से कार्य चलने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले डेढ़ महीने के भीतर गेट खजाना से शहीदा साहिब गुरुद्वारे तक स्मार्ट रोड का कार्य हर हालत में पूरा होना चाहिए। इसमें डील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर लोकल बॉडी मंत्री डॉ निज्जर को स्मार्ट रोड पर चल रहे और शेष रहते कार्य की निगम अधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई। मौके पर ही कार्य कर रही कंपनी शर्मा कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर नवल शर्मा ने कहा कि आने वाले डेढ़ महीने के भीतर गेट खजाना से शहीदा साहिब गुरुद्वारे तक स्मार्ट रोड का सारा कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। इससे पहले भी धीमी गति से कार्य के चलते निगम अधिकारियों द्वारा कार्यरत कंपनी को पत्र निकालकर चेतावनी दे चुकी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News