अमृतसर, 30 जुलाई (राजन): शहर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी के मुलाजिमों द्वारा हड़ताल समाप्त करने के उपरांत आज कार्य शुरू कर दिया गया। तीन दिनों में शहर में गंदगी के ढेर लग गए थे और डोर टू डोर कलेक्शन भी बंद हो गई थी। आज निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा सेनेटरी सुपरवाइजर की उनके उनके क्षेत्र में डोर टू डोर कलेक्शन और कूड़ा उठवाने के लिए स्थिति का जायजा लेने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। कूड़ा उठाने वाली कंपनी से आज 2 शिफ्टो में कार्य करके कूड़ा उठाया गया।
वेस्ट टू एनर्जी का प्लाट लगेगा
नगर निगम ने भगतावाला कूड़े के डंप के पास कंपनी द्वारा स्थापित किए जाने वाला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की जमीन की वेरीफिकेशन करवाई गई। मौके पर कंपनी के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, नगर निगम लैंड विभाग के अधिकारी और पटवारी पहुंचे। कंपनी अधिकारियों द्वारा पहले कहा जा रहा था कि जमीन 25 एकड़ से कम है। पटवारी द्वारा जब मेयिरमेंट करवाई गई तो जमीन 24.87 एकड़ निकली।
बरसात के कारण जमीन पर पानी खड़ा होने और कीचड़ फैलने से मामूली सी जमीन कम निकली, जिसे बाद में पूरा करवा दिया जाएगा। कंपनी द्वारा अब यहां पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करना शुरू हो जाएगा। डॉ किरण कुमार ने बताया कि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड से मंजूरी लेने के लिए भेजा हुआ है। पीएसपीसीएल से मंजूरी आने के उपरांत कंपनी को 22 महीनों के भीतर प्लॉट को पूरा करना होगा। इस प्लांट से 10 मेगावाट बिजली पैदा होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें