अमृतसर,5 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर द्वारा लगातार प्रत्येक सप्ताह में एक दिन लगा रहे जनता दरबार में आज 18 शिकायतें आई इनमें सबसे अधिक 8 शिकायतें एमटीपी विभाग की आई। इसके अलावा 5 ऑपरेशन एंड मेंटिनेस सैल,3 सिविल विंग,2 एस्टेट विभाग , एक एक शिकायत प्रॉपर्टी टैक्स और स्वास्थ्य विभाग की आई। एमटीपी विभाग की शिकायतों में जीटी रोड पर स्थित अल्फा वन मॉल के सामने दो अवैध कॉलोनियों में निर्माण कार्य चलने, तरनतारन रोड पर स्थित एक कॉलोनी वालों ने अवैध तौर पर गेट लगाने, ईस्टमोहन क्षेत्र में अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंग को नगर निगम द्वारा सील करने पर बिजली-पानी के कनेक्शन कटवाने वाले अदालत का स्टे दिखा कर बिजली पानी का कनेक्शन शुरू करवाने, एक सील की गई बिल्डिंग की सील खुलवाने, एमटीपी विभाग की आरटीआई डालने पर जवाब ना मिलने की सूरत में जुर्माना लगने के बावजूद उसे भुगतान ना करने की शिकायतें आई। एस्टेट विभाग की कबीर पार्क क्षेत्र में एक छोटी मार्केट में किसी द्वारा निगम की जमीन पर वाशिंग सेंटर खोलने से निगम की जमीन पर कब्जा, पानी का अवैध कनेक्शन, क्षेत्र में गंदगी फैलाने की शिकायत, दुर्गियाना शिवपुरी के बाहर बड़ी मार्केट का किराया नगर निगम द्वारा वसूलने की शिकायत की गई। सिविल विंग की शिकायतें जिनमें गलियों का निर्माण ठीक-ठाक से ना होने की शिकायत आई। ओ एंड एम विभाग की दूषित पेयजल और सीवर ब्लॉकेज की शिकायतें आई है।
शिकायतों को तुरंत निपटाए
नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को शिकायतों को तुरंत निपटाने के आदेश जारी कर दिए गए। जिस पर आज ही एमटीपी विभाग द्वारा जीटी रोड अल्फा वन मॉल के सामने 2 अवैध कॉलोनियों में हो रहे निर्माणों को रुकवा दिया गया। आरटीआई डालने वाले को उसका भुगतान भी कर दिया गया। इसके साथ साथ अन्य शिकायतों की जांच शुरू कर दी है। कबीर पार्क में छोटी मार्केट बने वाशिंग सेंटर की जांच के लिए एस्टेट विभाग, ओ एंड एम सैल, स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से सोमवार को जांच करेगा।
एक शिकायतकर्ता को पुलिस के हवाले करने को कहा
जनता दरबार में उस समय रोचक स्थिति बन गई जब एक शिकायतकर्ता को निगम कमिश्नर ने पुलिस के हवाले करने की बात कह दी। हुआ यूं कि बस स्टैंड के निकट शहीद भगत सिंह मार्केट में एक दुकानदार द्वारा पिछली बार और इस बार भी शिकायत की गई कि उनकी दुकानों के बाहर बना गेट व छज्जा नगर निगम ने हटा दिया है। किंतु बाकी कॉफी दुकानदारों ने गेट व छज्जा लगाया हुआ है। उस दुकान के मालिक एक महिला और उसका बेटा जनता दरबार में आ रहा है। निगम कमिश्नर ने पहले भी इस महिला और उसके बेटे को नियम व कानून के साथ काम करने के लिए कहा है। आज जनता दरबार में महिला के बेटे ने निगम कमिश्नर समक्ष यह कह दिया कि हम निगम के एस्टेट अफसर को रकम ( रिश्वत) दे देते हैं और एस्टेट अफसर से रकम आपके पास आने पर क्या हम दुकान के बाहर गेट व छज्जा लगा लेंगे। इस पर निगम कमिश्नर कुमार सौरव राज ने सख्ती दिखाते हुए अपने गनमैन को कहा कि इस लड़के को पिछले कमरे में बिठाकर पुलिस के हवाले कर दो। जिस पर जनता दरबार में सभी चुप कर गए और महिला का बेटा जमीन पर बैठकर ऊंची ऊंची आवाज में रोने लग पड़ा। निगम कमिश्नर ने तरस करके लड़के को वहां से जाने दिया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें