अमृतसर, 7 अगस्त (राजन): गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन जेल से लाया हवालाती शनिवार रात को फरार हो गया। थाना मजीठा रोड की पुलिस ने तीन पुलिस अधिकारियों व हवालाती के विरुद्ध मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार तरनतारन जेल में बंद नशा तस्कर सुखदीप निवासी पिद्दी खालसा जालंधर को 5 अगस्त की रात को बाजू में दर्द की शिकायत के बाद तरनतारन से गुरु नानक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। सुखदीप को गुरु नानक देव अस्पताल की मेडिसिन वार्ड नंबर 4 में दाखिल कर लिया गया। शनिवार रात सुखदीप उसके साथ भेजे गए 3 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।मिली जानकारी के अनुसार सुखदीप सिंह एक हार्ड कोर क्रिमिनल है । जिस पर तरनतारन ही नहीं, अन्य शहरों में भी कुल 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने विभिन्न थानों में तस्कर सुखदीप के खिलाफ तस्करी, चोरी और लूट के मामले दर्ज कर रखे हैं। थाना मजीठा रोड की पुलिस को तरनतारन के सब इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह ने लिखित शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने तरनतारन के एएसआई जगजीत सिंह वेरोवाल एएसआई जगजीत सिंह पट्टी , एएसआई परविंदर सिंह और भागने वाले तस्कर सुखदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें