अमृतसर,7 अगस्त(राजन):भारत की आज़ादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव पर देश की जनता को राष्ट्रभक्ति से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा आह्वानित ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत गुरुनगरी अमृतसर की पाँचों विधानसभा में पड़ने वाले 20 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन द्वारा भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक से 20,000 राष्ट्रीय ध्वज की पहली खेप वितरित की गई।
सुरेश महाजन ने इस अवसर पर बात करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के दिशा-निर्देश के अनुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला, मोर्चा व मंडल स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जो घर घर जाकर लोगों को इस सबंधी जागरूक करेंगे। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर भाजपा कार्यकर्त्ता यह सुनिश्चित करेगा कि उसके घर में राष्ट्रीय ध्वज लगे और वह भाजपा के झंडे से ऊँचा हो।सुरेश महाजन ने कहा कि हर घर झंडा लगाना हमारी जिम्मेवारी ही नहीं देश के प्रति श्रद्धा व सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमारी राष्ट्र भावना से जुड़ा हुआ मुद्दा है तथा यह हमारी स्वतंत्रता सेनानियों को जिनकी बदौलत आज हमें आजादी नसीब हुई है उनको याद करके उनको श्रद्धांजलि देने का माध्यम भी है। इसलिए इस अभियान को सफल बनाना हमारी सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में रहने वाले कार्यकर्ताओं के घर-घर में संपर्क करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि हर घर में भारत का राष्ट्रीय झंडा लगाया जाए। पार्टी अपने स्तर पर झंडे लोगों को मुहैया करवाएगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव राजेश कंधारी, सचिव राजीव शर्मा डिम्पी, मोहित महाजन, सतपाल डोगरा, स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक तरुण अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष बलविंदर कुमार बॉबी, राकेश महाजन, विनोद बब्बल, आदर्श शर्मा, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें