अमृतसर, 7अगस्त(राजन): कामनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) में शानदार प्रदर्शन करके देश की झोली में कांस्य पदक डालने वाले वेट लिफ्टर लवप्रीत सिंह रविवार को अपने पैतृक गांव बल सिकंदर पहुंचे। वहां उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया। उनका मुंह मीठा करवाया और सभी उनके साथ खूब नाचे।लवप्रीत शनिवार सुबह नौ अन्य खिलाड़ियों के साथ अमृतसर एयरपोर्ट से सीधे पटियाला चले गए थे। वहां सरकार ने इन खिलाडि़यों के सम्मान में कार्यक्रम करवाया था। रविवार सुबह सरकारी गाड़ी से लवप्रीत होटल रेडिसन ब्लू तक पहुंचे तो उनके दादा गुरमेज सिंह, दादी जसबीर कौर, पिता किरपाल सिंह, सुखविदर कौर, भाई हरप्रीत सिंह और बहन मनप्रीत कौर ने उनका खुशी-खुशी स्वागत किया। लगभग एक साल तक परिवार से दूर रहे बेटे लवप्रीत को उनकी मां ने गले लगाया और प्यार-दुलार से उन्हें चूमकर इसी तरह गांव का बल सिकंदर का नाम चमकाने का आशीर्वाद दिया।अमृतसर जिले का जो छोटा सा गांव कहने को तो श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के समीप है लेकिन इसके बावजूद गांव हमेशा पिछड़ा ही रहा।बीते समय में यहां के हालात ऐसे थे कि अमृतसर अजनाला हाईवे पर स्थित इस गांव में बस तक नहीं रुकती थी,लेकिन मौजूदा समय में वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन से पूरे देश की नजरें इस छोटे से गांव पर हैं।गौरतलब है कि इस गांव का नाम दो बार सुर्खियों आया है अपने गांव की दुर्दशा देखकर बीते समय में बने युवा सरपंच कारज सिंह ने इस गांव की नुहार बदलने का प्रण लिया और कड़ी मेहनत से गांव में ऐसा विकास करवाया की मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे लोगों को गलियों- नालियों,सीवरेज जैसी सभी सुविधाएं मुहैया करवाई। साथ ही साथ ही गांव में स्ट्रीट लाइट,खेल स्टेडियम आदि भी बनवाए।उस समय गांव को सरकार की ओर से पुरस्कार मिला था।उसके बाद वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह के राष्ट्रमंडल खेलों में किए गए शानदार प्रदर्शन से इस छोटे से गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें