
अमृतसर,10 अगस्त(राजन):भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौतम अरोड़ा द्वारा अपनी टीम का विस्तार करते हुए भाजयुमों उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। गौतम अरोड़ा द्वारा सौरभ महाजन को भाजयुमों अमृतसर का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप विशेष रूप से उपस्थित हुए।
भानू प्रताप तथा गौतम अरोड़ा ने सौरभ महाजन को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सौरभ महाजन की यह नियुक्ति उनके पार्टी के प्रति सेवाओं को देखते हुए की है। हमे पूरी आशा है कि सौरभ महाजन पार्टी का विस्तार करने और कार्य करने मे सहयोग करेंगे।सौरभ महाजन ने इस अवसर पर कहाकि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है वह उस जिम्मेवारी पर खरा उतरने की शत-प्रतिशत कोशिश करेंगें। वह पार्टी की विचारधारा तथा केन्द्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुँचा कर संगठन को और मजबूती प्रदान करने में मदद करेंगें।इस अवसर पर भाजयुमों प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल कपूर, प्रदेश सचिव प्रतीक कपूर, महासचिव दीपांशु घई आदि उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News