
अमृतसर, 10 अगस्त (राजन): नेशनल डी वार्मिग डे के उपलक्ष्य में आज सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानांवाला कलां में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि बच्चों के पेट में कीड़े आम रोग है, पर यदि इसका समय पर उपचार न किया जाए तो यह गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। जैसे एनीमिया, कुपोषण, कमजोर, शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध होना इत्यादि। यही वजह है कि पूरे भारत में यह मुहिम चलाई जा रही है। अमृतसर के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा घर में भी यह गोली खिलाई जा रही है।डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि एक से 19 साल तक के बच्चों व किशोरों को यह दवा जरूर खिलाएं। सीनियर मेडिकल अफसर डा. सुमीत सिंह ने कहा कि हमें अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। पौष्टिक आहार का सेवन करें। स्कूल हेल्थ मेडिकल डा. सुनीत गुप्ता ने कहा कि खाना खाने से पहले हाथ जरूर धोएं। इस मौके पर जिला बीसीजी अफसर डा. राघव गुप्ता, डा. अर्शदीप सिंह, डिप्टी मास मीडिया अफसर अमरदीप सिंह, प्रिंसिपल खुशरूपिदर कौर व बीईई सौरभ शर्मा आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर