अमृतसर,11अगस्त (राजन): रक्षाबंधन के त्यौहार पर अटारी बॉर्डर में जाकर श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी की प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला व अन्य महिलाओं ने बीएसएफ के जवानों को राखी बांधने का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे, और महाराष्ट्र से संस्कार प्रतिष्ठान से महिलाएं पहुंची। स्कूली बच्चों ने गिद्दा डाल बीएसएफ जवानों का धन्यवाद किया। देश की रक्षा में डटे जवान, जो राखी पर अपने घरों तक नहीं पहुंच पाए, की कलाइयों पर सभी ने राखी बांधी। जो कलाइयां एक-एक राखी के लिए तरस रही थी, उन पर 5 से 10 राखियां बंधी हुई थी। इस दौरान सिर्फ पुरुष जवान ही नहीं, महिला जवानों को भी राखियां बांधी गई। बीएसएफ जवानों ने प्रण दिया कि वे 24 घंटे देश की सुरक्षा करेंगे। वे सीमा पर डटे हैं, ताकि देश के लोग सुरक्षित अपने घरों में रह सकें। राखी बंधवाना उनके लिए भावुक पल था। कई जवानों ने इस दौरान वीडियो कॉल कर अपनी बहनों को इस दिन की शुभकामनाएं भी दी।
भारतीय बीएसएफ विश्व की सबसे बड़ी फोर्स
भारतीय सीमा सुरक्षा बल देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी फोर्स मानी जाती है। इस समय बीएसएफ की लगभग200 बटालियन हैं, जो 6,385.39 कि.मी. लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है। भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लोदश बॉर्डर पर महिला जवानों को भी तैनात किया गया है। बीएसएफ में कुल फोर्स के मुकाबले महिलाओं की संख्या 3 प्रतिशत ही है, लेकिन वे भी सीमा पर कंधे सेकंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें