
अमृतसर, 11 जुलाई (राजन):नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि भगतांवाला डंप साइट पर पिछले कई वर्षों से जमा हो रहे कूड़े की बायो रेमेडिएशन के कार्य हेतु नगर निगम द्वारा टेंडर लगाया गया था। यह टेंडर 11 लाख टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन के लिए 46.34 करोड़ रुपये की लागत से कार्य करने हेतु जारी किया गया था। इस टेंडर की टेक्निकल बिड 4 जुलाई को खोली गईं, जिसमें बीवीजी, इकोस्ट्रैन इन्फा, ग्रीन टेक एनवायरन और आकांक्षा एंटरप्राइजेज नामक चार कंपनियों ने भाग लिया। आज इस टेंडर की फाइनेंशियल बिड खोली गई, जिसमें मेसर्स इकोस्ट्रैन इन्फ्रा ने सबसे अधिक सेविंग देकर देकर यह टेंडर 36,53,83,333 रुपये में भरा गया , जो अनुमानित लागत से 21% कम है। अब यह टेंडर लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी से मंजूरी लेकर कंपनी को वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा।
15 महीनो के भीतर कार्य पूरा करना होगा
नगर निगम कमिश्नर औलख ने बताया कि टेंडर की शर्तों के अनुसार, कंपनी को 15 महीनों के भीतर 11 लाख टन कचरे का बायो रेमेडिएशन कार्य पूरा करना होगा, जिससे भगतांवाला डंप साइट पर पड़ा सारा कचरा पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में से कचरे के संग्रहण, परिवहन, प्रसंस्करण और निपटान हेतु दो अलग-अलग टेंडर भी लगाए गए हैं। इन दोनों टेंडरो के तहत शहर की 41 वार्डज और 44 वार्डज की सफाई व्यवस्था की जाएगी। जिन्हें जल्द ही खोला जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें