अमृतसर,18 अगस्त (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ किरण कुमार ने अपनी टीम को साथ लेकर शहर के बड़े बड़े संस्थानों के प्रतिनिधियों से बल्क वैस्ट प्रोड्यूसर संभाल करने संबंधी निगम कार्यालय के मीटिंग हॉल में बैठक हुई। एनजीटी की गाइडलाइन अनुसार प्रतिदिन जिस संस्थान से 100 किलोग्राम तक कूड़ा निकलता है तो उस संस्थान द्वारा कूड़े की प्रोसेसिंग करने के लिए खुद ही मशीनें इंस्टॉल करनी होगी।
स्क्रीन के माध्यम से जानकारियां दी गई
डॉ किरण कुमार और उनकी टीम द्वारा शहर के बड़े बड़े संस्थान के प्रतिनिधियों को स्क्रीन के माध्यम से पावर पॉइंट प्रोसीजर्स से गीला और सूखा कूड़े को किस ढंग से संभालना है , की जानकारियां उपलब्ध करवाई गई। गीले कूड़े को मशीन में डालकर पहले छोटे-छोटे टुकड़े करके पूरी तरह से ड्राई किया जाता है। इसके उपरांत इसकी खाद बनाई जाती है। बढ़िया खाद बनाने के लिए एक मिक्सचर मिलता है। इस मिक्सचर को डालने से खाद बनने की स्पीड भी बढ़ जाती है। डॉ किरण कुमार ने बताया कि मशीन 20 किलोग्राम कूड़े से लेकर 500 किलोग्राम कूड़े को संभालने के लिए मार्केट में उपलब्ध है। इस मशीन की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपयों से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक है। मौके पर उपस्थित कुछ बड़े-बड़े होटलों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने बताया उन्होंने मशीनें लगाई भी हुई है। डॉ किरण कुमार ने सभी को जोर देकर कहा कि सभी संस्थान गीला और सूखा कूड़ा संभालने हेतु मशीनें इंस्टॉल जरूर करें। गीले कूड़े से खाद बनने से खाद उन संस्थानों के बागों, पौधारोपण, गमलों और अन्य जगहों पर काम आएगी। इसी तरह से सूखा कूड़े से भी जो सामान बनेगा वह उन संस्थानों के काम आएगा।
निगम हॉल खचाखच भर गया
मीटिंग दौरान निगम हॉल पूरी तरह से खचाखच भर गया। शहर के बड़े-बड़े सरकारी,गैर-सरकारी, इंस्टिट्यूट, कॉलेजो और स्कूलो सहित 85 संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि कूड़े को खुद संभालने के लिए नगर निगम द्वारा जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही है। डॉ किरण कुमार ने कहा कि ऐसी और भी मीटिंग आगे भी जारी रखेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें