Breaking News

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की निगरान कमेटी डंपिंग साइट्स, कूड़ा प्रबंधन,गिरते भू-जल, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध  पर अति गंभीर

अमृतसर, 23 अगस्त(राजन गुप्ता):नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)की निगरान कमेटी के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस जसबीर सिंह के नेतृत्व में अमृतसर में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से जिले और नगर निगम अमृतसर और अन्य शहरी क्षेत्रों में चल रहे कचरा संग्रहण के बारे में जानकारी प्राप्त की।

योजनाबद्ध तरीके से हो कूड़े के डंप पर कार्य

कमेटी अध्यक्ष ने सॉलि़ड वेस्ट प्रबंधन परियोजनाओं, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी), सोर्स सेग्रीगेशन और अन्य कार्यों की पिछले समय में   धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेषकर कहा कि कूड़े के डंप पर योजनाबद्ध तरीके से पूरी तरह से कार्य हो। उन्होंने भगतावाला कूड़े के डंप पर लगे कूड़े के पहाड़ को बायोरेमेडीएशन करने के लिए कार्य कंपनी से पूछा गया तो कंपनी के कंट्री हेड ने कहा कि सितंबर 2023 तक डंप में पूरी तरह से बायोरेमेडीएशन हो जाएगी। जबकि अभी तक वहां पर लगभग 7लाख टन कूड़ा बचा हुआ है। पिछले लंबे अरसे से बायोरेमेडीएशन ना होने पर कंपनी को फटकार भी लग चुकी है। कार्य कंपनी द्वारा चार दिवारी और 2 एकड़ जगह पर कंबॉजिट पैड बनने का मुद्दा उठाने पर इसे भी नगर निगम द्वारा जल्द करवाने की सहमति जता दी गई। डंप में बिजली का मीटर अप्लाई होने के बावजूद भी अभी तक ना लगने पर डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने पावरकॉम के अधिकारियों को इसे हर हालत में जल्द निर्देश जारी किए गए। डंप में लीचिंट ट्रीटमेंट प्लांट भी कंपनी को जल्द लगाने के आदेश दिए गए। एनजीटी के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में प्रत्येक परियोजना की निविदा से लेकर कार्यान्वयन तिथि और पूरा होने तक की समय सीमा का उल्लेख करने के लिए भी कहा और कहा कि कमेटी साइटों पर जाकर इन परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी करेगी।

सोर्ससैग्रीगेशन प्रबंधन ठीक हो

जिले में सोर्ससैग्रीगेशन प्रबंधन ठीक होने के लिए शहर वासियों को भी अपील की गई कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग तरह से दे। अगर ऐसा ना हुआ तो जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया जाए। इसके साथ साथ मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन अलग से होना चाहिए। मीटिंग में बल्कवेस्ट जरनेट करने के लिए कंपनी द्वारा पूरी तरह से प्रबंध करना होगा। जिन जिन संस्थानों से बल्क वेस्ट निकलता है, कंपनी को उन संस्थानों के साथ अनुबंध करने होंगे । इसके लिए भी दिसंबर 2022 तक की तिथि दी गई।

डंप स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

पूर्व जस्टिस  जसबीर सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि डंप स्थलों पर सीसीटीवी लगाए जाएं।कैमरे लगवाए जाएं और उन्हें घेरा जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हरित पट्टी में पौधे भी लगाएं। उन्होंने कहा कि गीला और सूखा कचरा प्रत्येक घर से अलग-अलग एकत्र किया जाना चाहिए और इसके साथ ही कचरा गाडिय़ों में एक और बॉक्स लगाया जाना चाहिए, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एकत्र किए जाने चाहिए।उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से शहर के भीतर दिन में कम से कम दो बार हाथ से सफाई सुनिश्चित करने को कहा। निगरान कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत कुछ जगहों को पहले से चिन्हित किया जाए, जहां मृत पशुओं को दफनाया जा सके. पूर्व जस्टिस जसबीर सिंह ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का यथासंभव चालान किया जाए। जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार ने बताया कि उनके द्वारा 455 चालान काटे गए हैं और बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया है। डॉ किरण ने कहा कि निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

गिरता भूजल स्तर चिंता का विषय

पूर्व जस्टिस  जसबीर सिंह ने कहा कि गिरता भूजल स्तर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि  निर्माण कार्य में भूजल के उपयोग पर रोक है।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निर्माण कार्य के लिए लोगों को निश्चित मूल्य पर ट्रीटमेंट पानी की आपूर्ति की संभावना तलाशी जानी चाहिए ताकि बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए उचित मूल्य पर उपचारित जल उपलब्ध कराने से न केवल हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भूजल संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि नगर निगमों/परिषदों के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
समिति के अध्यक्ष, पूर्व मुख्य सचिव एस.सी. अग्रवाल, बाबू राम,डिप्टी कमिश्नर  हरप्रीत सिंह सूदन, निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार  उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि सड़कों की सफाई से पहले छिड़काव के लिए उपचारित पानी का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जिससे वायु प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी।उन्होंने यह भी कहा कि उपचारित पानी का उपयोग सिंचाई के लिए भी किया जा सकता है और संबंधित विभागों को इस संबंध में किसानों को प्रेरित करने के लिए जोरदार अभियान चलाना चाहिए।

भावी पीढ़ियों को बचाना है हमारी जिम्मेदारी :सदस्य निगरान कमेटी

कमेटी के पूर्व मुख्य सचिव एस.सी. अग्रवाल ने कहा कि भावी पीढ़ी को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर माहौल दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को ताजी हवा और पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर हम पानी नहीं बचा पाए और वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर पृथ्वी का तापमान 2 डिग्री बढ़ गया तो आने वाला समय बहुत विनाशकारी होगा। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर पर्यावरण को बचाना है।

डिप्टी कमिश्नर और निगम ज्वाइंट कमिश्नर अपने निर्देश दोहराए

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को व्यापक जनहित को देखते हुए निर्धारित समय के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम की ओर से समय अवधि के भीतर सभी प्रोजेक्ट पूरे करवाने का आश्वासन दिया और विशेषकर डंप में बायोरेमेडीएशन, प्रोसेसिंग इसके साथ-साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्यरत कंपनी द्वारा मीटिंग में जिन जिन कार्यों को पूरा करने के लिए जितना जितना समय दिया गया है, उतने उतने समय में कार्य पूरा करवाने को एक बार फिर अपने निर्देश दोहराए गए ।

मीटिंग में जिला प्रशासनिक अधिकारी,नगर निगम, अमृतसर के आसपास नगर कौंसिल, पावर कॉम, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के इलावा अलग-अलग विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

विकास कार्य में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी, लोगों से किए वायदों को पूरा किया जा रहा: विधायक डॉ अजय गुप्ता

विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर, 18 जनवरी : केंद्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *