अमृतसर,29 अगस्त (राजन): अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के तीन शार्प शूटरों के साथ तीन नशा तस्करों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों से .30 और 32 बोर के 5 पिस्टल, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 9 रुपए ड्रग मनी जब्त की है। एसएसपी अमृतसर ग्रामीणस्वप्न शर्मा ने कहा कि विगत 19 अगस्त की रात को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जग्गू गैंग के दो शूटरों को कार के साथ काबू किया था। इस दौरान पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग भी हुई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने 6 आरोपियों के बारे में जानकारी दी, जो अमृतसर और आसपास के एरिया में फिरौती मांगने और नशा तस्करी का काम कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरविंदर कालू, आकाश, संदीप सीपा, राजा, बलराज और दविंदर के रूप में हुई है। सभी पर लगभग18 मामले पंजाब के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि हरविंदर, आकाश और संदीप तीनों की उम्र तकरीबन 20 साल के आसपास है। तीनों शहर व आसपास के एरिया में फिरौती मांगने का काम करते थे। इन तीनों के निशाने पर फिलहाल दो शहर के अपोजिट के व्यक्ति भी थे। इसके अलावा हरविंदर ग्रुप अमृतसर के मत्तेवाल में अपना गैंग चला रहा था।राजा, बलराज और दविंदर से पुलिस ने 1.50 किलोग्राम नशा और ड्रग मनी को जब्त किया है। यह तीनों आरोपी बड़े स्तर पर नशा तस्करी का काम कर रहे थे। इनका नेटवर्क सिर्फ पंजाब ही नहीं, हरियाणा व दिल्ली में भी फैला हुआ है। फिलहाल सभी छह आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके साथियों के बारे में पुलिस छानबीन में जुट गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें