अमृतसर,29 अगस्त (राजन):आंगनबाड़ी यूनियन ब्लॉक चोगावां की प्रधान बीबी परमजीत कौर का अज्ञात युवकों ने हत्या कर दी है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।जानकारी के अनुसार चोगावां में रहने वाली बीबी परमजीत कौर बहड़वाल बीते 20 साल से आंगनबाड़ी वर्कर और प्रधान के पद पर सेवाएं दे रही हैं। कई साल पहले उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी। वह घर पर अकेले ही रहती थी। रविवार रात9 बजे के करीब उन पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया। उन्हें चाकू से मारा गया था। शोर मचने के बाद उन्हें आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में अमृतसर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया था। लेकिन आज इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।परमजीत कौर के तीन बच्चे हैं। जिनमें एक एक बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि एक बेटी विदेश में बसी हुई है। वहीं उनका बेटा फौज में है। जिसके चलते वह घर पर अकेली रहती थी। फिलहाल घटना के बाद परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। थाना लोपोके की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें