अमृतसर, 4 अक्टूबर (राजन):जिले में आज 4 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है इस तरह से मरने वालों का आंकड़ा 394 तक पहुंच गया है। आज 89 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी तरह से आज कोरोना संक्रमित 141 लोगठीक हो गए हैं। इस तरह से कुल 9042 लोग ठीक होकर अपने कामकाज में व्यस्त हो गए।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …