अमृतसर,1 सितंबर (राजन): पंजाब म्युनिसिपल सीवरेज इम्पलाई और सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की आजअपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय में निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, एस ई (ओ एंड एम) अनुराग महाजन, डीसीएफए अश्विनी भगत, सुपरिटेंडेंट सुनील भाटिया ,जरनल विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। मीटिंग में यूनियन के सरपरस्त दलिया राम, प्रधान रमेश कुमार, महासचिव आशु नाहर, आम आदमी पार्टी (आप) से शेड्यूल कास्ट (एससी) विंग अमृतसर के जिला कोआर्डिनेटर रविंद्र कुमार हंस ,चेयरमैन धर्मवीर सेठी, संदीप वाली, विक्की,सीवरेज यूनियन के कामरेड विजय और निगम ऑटो वर्कशॉप के चेयरमैन राजकुमार राजू शामिल हुए। पंजाब महासचिव आशु नाहर ने कहा कि मौके पर ही यूनियन की सभी मांगों को निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने बड़ी ही गहनता से सुना और एक-एक मांग को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखकर उनकी इन मांगों को हल करवाने के लिए ड्यूटी अभी लगा दी और नगर निगम स्तर की जितनी भी मांगे उनको बताई गई उनके उन्होंने जल्द हल करने का आश्वासन दिया।
आशु नाहर ने निगम कमिश्नर का धन्यवाद किया
पंजाब महासचिव आशु नाहर ने कहा कि आज की मीटिंग पूरी तरह से सफल रही है और अब 6 सितंबर को चंडीगढ़ में होने जा रही लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर, लोकल बॉडीज सेक्टरी,डायरेक्टर, अमृतसर डिप्टी कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर के साथ होने वाली मीटिंग की रूपरेखा तैयार करवा ली गई है। आशु नाहर ने निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज का धन्यवाद करते हुए कहा कि नगर निगम स्तर पर सवाई सेवकों के डेथ केस को जल्द हल करने, मेडिकल इंश्योरेंस करवाने, जमादारो की बनती तरक्किओं की सूची जल्द बनवाने तथा अन्य मांगों को निगम कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों की ड्यूटिया लगा दी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ नगर निगमों मेंआउटसोर्सेस पर कार्यरत मुलाजिमों को डीसी रेट पर पक्का करने, इनके भी मेडिकल इंश्योरेंस करवाने, वर्ष 2004 से पहले जिस तरह से पेंशन बहाली करवाने तथा नगर निगम मुलाजिमों की अन्य मांगों को अब 6 सितंबर को होने जा रही मीटिंग में पूरा करवाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें