Breaking News

एसजीपीसी के चुनाव करवाने की मांग को लेकर सांसद मान ने अपने समर्थकों के साथ दरबार साहिब के बाहर किया शक्ति प्रदर्शन

अमृतसर,15 सितंबर (राजन):सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव ना करवाए गए तो सिख पंथ खुद इस हक को ले सकता है। सांसद मान ने आज शिरोमणि कमेटी के चुनाव कोलेकर अपने समर्थकों के साथ दरबार साहिब के बाहर शक्ति प्रदर्शन किया।सांसद मान ने कहा कि विश्व जम्हूरियत दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन शिरोमणि कमेटी अभी तक गुलाम है। बीते 11 सालों से एसजीपीसी के चुनाव हीसे नहीं करवाए गए। चुनाव करवाने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है और केंद्र सरकार हिंदूवादी है। वे एसजीपीसी पर अपना वर्चस्व बनाना चाहते हैं ।यही कारण है कि वे चुनाव नहीं करवाना चाहते, लेकिन अगर अभी भी चुनाव न करवाए गएतो संघर्ष तेज किया जाएगा। उन्होंने कहावत में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चेतावनी दी कि जब भी गीदड़ की मौत आती है तो वह कुएं की तरफ भागती है। सांसद मान ने कहा कि जिन्होंने भाजपा के साथ जाना था वे जा चुके हैं, लेकिन आज दरबार साहिबके बाहर असली सिख इकट्ठे हुए हैं। यह उनका बहुमत है। अगर केंद्र सरकार चुनाव नहीं करवाती तो यह सिख बहुमत के लिए काफीहैं। आने वाले दिनों में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इतना ही नहीं, लोगों को समझ आ चुका है कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर एक सेकुलर पार्टी है।जिसमें सभी धर्मों का सम्मान होगा।

शहीदी जत्थे बलिदान के लिए तैयार

सांसद मान ने कहा कि अगले साल 26 जनवरी को सभी अपने घरों पर केसरी निशान लहराएंगे। बंदी सिखों को छुड़ाने के लिए भी संघर्ष तेज कर दिया जाएगा। बरगाड़ी मोर्चा 426 में दाखिलहो चुका है। सिंह व बीबीयां गिरफ्तारी दे रहे हैं। अगर केंद्र सरकार शिरोमणि कमेटी के चुनाव नहीं करवाती तो शहीदी जत्थे अपने हकों के लिए तैयार बैठे

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

बाढ़ से हुए नुकसान के लिए लोगों को मुआवजा दिया जाएगा :मुख्य सचिव पंजाब

मुख्य सचिव पंजाब ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा :कहा, पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *