
अमृतसर,15 सितंबर (राजन): एडीसीपी ट्रैफिक पुलिस द्वारा निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज को पत्र जारी करके कहा गया कि पुतलीघर क्षेत्र में अवैध कब्जों की भरमार है। जिस कारण वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, संबंधित थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर पुतलीघर क्षेत्र से अवैध कब्जों को हटाया जाए। जिस पर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने एस्टेट विभाग को आदेश जारी किए की इस पर संयुक्त कार्रवाई की जाए। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम, थाना कंटोनमेंट की पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस के साथ पुतलीघर क्षेत्र में आज संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान दौरान शोरूम दुकानों के बाहर पड़े सामान को जब्त किया गया और उसके साथ साथ फुटपाथ तथा बाजार में लगी रेहडियो और फहड़ियों को भी हटा कर जब्त किया गया। नगर निगम का ट्रैफिक पुलिस के साथ आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News