अमृतसर, 7 अक्टूबर (राजन): जिले में आज 103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। इस तरह अब तक कुल 10835 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 9444 लोग ठीक होकर अपने कामकाज में व्यस्त हो गए हैं। इस वक्त जिले मे कुल 991 लोग कोरोना संक्रमित है। 400 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आज मरने वालों में गगनदीप(35) निवासी न्यू गार्डन कॉलोनी जिसकी मृत्यु श्री गुरु रामदास अस्पताल में हुई है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …