अमृतसर,30 सितंबर (राजन): शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के इंटिग्रेटेड कंट्रोल कमांड कंट्रोल प्रोजेक्ट का नगर निगम कार्यालय में लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर द्वारा विगत 13 अगस्त को उद्घाटन करने के उपरांत प्रोजेक्ट इस वक्त बंद पड़ा हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत 91 करोड रुपयों की लागत से 409 साइट पर 1115 सीसीटीवी कैमरे लगने हैं। इस प्रोजेक्ट को ए ई सी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है । कंपनी द्वारा रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना दिया गया था,जो इस समय बंद पड़ा हुआ है। इसके अलावा कुछ साइट पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर लिए थे जो अब बंद पड़े हुए हैं।
आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी कैमरों के साथ शहरवासियों को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सर्विलेंस सेवा, एम सेवा (नगर निगम संबंधी शिकायतें), पब्लिक अड्रेसिंग तथा वातावरण प्रोग्राम की जानकारियां भी उपलब्ध होंगी। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 8-8 एलईडी स्क्रीन लगी है। इन स्क्रीनो के समक्ष सेंटर में कुल 22 विशेषज्ञ ऑपरेटर 24×7 घंटे ड्यूटिया निभाई जानी है।आई. ट्रिपल सी सिस्टम का पूरा काम इस साल के 30 दिसंबर तक कर लिया जाना है तथा 4 सालों तक इस सिस्टम का ओपरेशन एंड मैंटेनेंस भी कांट्रेक्टर द्वारा ही किया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार इसको धरातल पर उतरने वाले निकाय विभाग ने उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे जिन पोल पर लगाने हैं, अभी तक उनका डिजाइन ही अप्रूव नहीं करवाया है। निकाय विभाग ने योजना तो लॉन्च करवा दी, लेकिन इसकी तैयारी अभी तक मुकम्मल नहीं है।अन-अप्रूव्ड पोल पर कैमरे लगाकर मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर से इंटिग्रेटेड कंट्रोल कमांड सिस्टम की लॉचिंग करवा दी। एक तो वैसे ही 5 साल पहले मंजूर हुआ प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के डंडे के बाद बमुश्किल लॉन्च हुआ था। अब इसमें भी अड़ंगा आ गया है। शहर में लगने वाले कैमरों के लिए काफी संख्या में पोल का डिजाइन अप्रूव होना अभी पेंडिंग पड़ा है। सबसे महत्वपूर्ण कंपनी द्वारा पिक्योरमेंट के लिए सामान ही एकत्रित नहीं हो पा रहा है। वैसे तो पीएमआईडीसी द्वारा कंपनी को पहले से ही वार्निंग दी जा चुकी है।
कंपनी को नोटिस भेजे जाएंगे
अमृतसर स्मार्ट सिटी के नोडल अफसर निगरान इंजीनियर संदीप सिंह ने बताया कि कंपनी को नोटिस भेजे जा रहे हैं।प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समय अवधि 30 दिसंबर तक है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें