
अमृतसर,30 सितंबर (राजन): प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस वित्त वर्ष में विभाग द्वारा 30 सितंबर तक 24.81 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित कर लिया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में अब तक 19.06 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हुआ था। इस तरह से अब 5.75 करोड रुपए अधिक टैक्स आया है। आज विभाग को 3.05 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है।आज 1901 पीटीआर भरी गई है। इस वित्त वर्ष में अब तक 74011 पीटीआर आई है। पिछले वित्त वर्ष में कुल 27.12 करोड रुपए टैक्स एकत्रित हुआ था।
ट्रिलियम मॉल ने 1.70 करोड़ टैक्स भरा

आज ट्रिलियम मॉल द्वारा 1.70 करोड़ रुपए टैक्स भरा गया। मॉल के महाप्रबंधक द्वारा निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, नोडल अफसर सचिव दलजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट दविंदर बब्बर को पेमेंट दी गई।
प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारित लक्ष्य पूरा करवाएंगे : ज्वाइंट कमिश्नर
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स विभाग अब आने वाले दिनों में लंबित पड़े स्क्रुटनी के केसों का लोक अदालत लगाकर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर पार्टियों को सीलिंग नोटिस तथा अन्य नोटिस दिए जा चुके हैं, वह अपना भुगतान करके कार्रवाई से बचें।
समूह अधिकारियों ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई : दलजीत सिंह

विभाग के नोडल अफसर सचिव दलजीत सिंह ने कहा कि समूह विभागीय अधिकारियों और स्टाफ ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी टैक्स एकत्रित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मेयर ने दी बधाई
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने समूह अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसा कार्य जारी रखें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर