अमृतसर,8 अक्टूबर (राजन):ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले अपराधियों के खिलाफ पंजाब पुलिस एक और सफलता मिली है। सीआइ की टीम ने दस पिस्तौल के साथ जसकरण सिंह और रतनबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद हरचंद सिंह, उसके भाई सुर साहिब सिंह व सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर तरनतारन के रहने वाले हैं।इनके कब्जे से 17 पिस्तौल, चार सौ राउंड, एमपी-4 राइफल, तीन सौ कारतूस, एक करोड़ रुपये नगद राशि बरामद की गई है। पकड़े गए तस्करजेल में बंद जसकरण सिंह की निशानदेही पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन द्वारा फेंकी जाने वाले उक्त खेपों को उठाकर ठिकाने लगाते थे। फिलहाल पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें