आशू नाहर और उनकी टीम द्वारा वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक स्टेज लगवाई
सफाई सैनिकों के पहल के आधार पर बनते हक दिलवाए और दिलवातें भी रहेंगे : मेयर रिंटू
अमृतसर, 8 अक्टूबर (राजन):पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रांतीय महासचिव आशू नाहर तथा ऑटो वर्कशाप की समूह टीम की तरफ से महर्षि वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक स्टेज लगवाई गई। इस दौरान जहां महर्षि वाल्मीकि जी की महिमा का गुणगाण किया गया, वहीं अटूट लंगर भंडारा भी वितरित किया गया। धार्मिक स्टेज दौरान मुख्यातिथि स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पंजाब भर में सफाई व्यवस्था को लेकर बढ़िया सुधार हुए हैं, जिसमें विशेषकर गुरु नगरी अमृतसर में सफाई सैनिकों की अथक मेहनत के चलते स्वच्छता रैंकिंग में ऊपरी पायदान पर पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सफाई सैनिक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 5:00 बजे उठकर सफाई सैनिक शहर की सेवा में जुट जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इनकी लंबित पड़ी हुई मांगों को जल्द पूरी करने जा रही है। डॉ निज्जर ने शहर वासियों को आज के इस पावन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए महर्षि वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
सफाई सेवकों के बनते हक दिलवाए और दिलवाते रहेंगे : मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने महर्षि वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के उपलक्ष्य शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जबसे उन्होंने मेयर पद संभाला पहले दिन से ही सफाई सैनिकों के पहल के आधार पर कार्य करने के आदेश देकर इनके बनते हक दिलवाए गए और आने वाले समय में भी इनको मिलने वाले बेनिफिट हर हालत में दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई रैंकिंग को ऊपर लाने के लिए सफाई सैनिकों का पूर्ण सहयोग मिलता रहा हैं।
इन सभी ने हाजरी भरकर महर्षि वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया
सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, विधायक डॉ. अजय गुप्ता, पूर्व डिप्टी सी.एम. ओम प्रकाश सोनी, पंजाब कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इंद्रबीर सिंह बुलारिया, सीनियर अकाली नेता तलबीर सिंह गिल, सांसद गुरजीत सिंह औजला, डी. सी. हरप्रीत सिंह सूदन, डी.सी.पी. परमिंदर सिंह भंडाल, पंजाब को-आर्डिनेटर रविंदर हंस, भाजपा एस.सी मोर्चा के प्रधान संजीव कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार, डॉ. रमा, डॉ. योगेश अरोड़ा, इंस्पे. नीरज कुमार, इंस्पे. धर्मिंद्र कल्याण, सेनेटरी इंस्पेक्टर विजे गिल, भाजपा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्वेत मलिक, पूर्व विधायक डॉ. राज कुमार वेरका, पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, भाजपा नेता डॉ. राम चावला, पार्षद विकास सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान अश्विनी पप्पू, पूर्व एस.पी केवल कुमार, एडवोकेट राजेश हनी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, ताहिर शाह, सरबजीत सिंह लाटी, मानव तनेजा इत्यादि ने हाजरी भरकर महर्षि वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आशु नाहर और उनकी टीम द्वारा सभी को सम्मानित भी किया गया।
सभी ने पूर्ण सहयोग दिया : आशु नाहर
पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रांतीय महासचिव आशू नाहर ने कहा कि अब तक सभी ने पूर्ण सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि विशेषकर मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल इस वक्त भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहां की सभी धर्मों का मान-सम्मान करना चाहिए और हरेक त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म से संंबधित हो। इसके अलावा उन्होंने युवा पीढ़ी को बढ़ों का आदर-सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा चेयरमैन राज कुमार राजू, सचिव राज कल्याण, ट्रक सुपरवाइजर दीपक सभ्रवाल, संदीप बाली, साजन खोसला, सुख कादरी, मनीश मुन्ना, राजन मल्होत्रा, रिंकू खोसला भी मौजूद रहे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें