अमृतसर,11अक्टूबर (राजन):दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत दिवस का नाम बदलने की मांग को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को अपील की है कि सरकारें सिख मर्यादा से जुड़े फैसले लेने से पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इस बारे में पहले बातचीत कर लिया करें। यह फैसला एसजीपीसी सदस्यों की अंतरिम कमेटी की बैठक में लिया गया है बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबजादों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस कानाम देना चाहते थे।जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से शिरोमणि कमेटी को पत्र भी लिखा गया । शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने नाम बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस दिवस का नाम साहिबजादे शहादत दिवस ही रखा जाए। इसके साथ ही केंद्र से अपील की कि सिख मर्यादा से जुड़े फैसलों को उनसे पूछे बिना ना लिया जाए।इसके लिए वह जल्द केंद्र को पत्र भी लिखने वाले हैं।
विदेश में बसे सिखों की बात सुनेगी एडवाइजरी कमेटी
एसजीपीसी की अंतरिम बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई है। जिसमें एक फैसला विदेश में बसे सिखों के लिए भी लिया गया है। प्रधान धामी का कहना है कि विदेश में बसे सिख कई बार मुद्दे लेकर अमृतसर पहुंचते हैं। लेकिन अब 15 या 20 सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसे एनआरआई एडवाइजरी कमेटी कहा जाएगा।यह एडवाइजरी विदेश में बसे सिखों की बातों को सुनेगी और एसजीपीसी तक पहुंचाएगी।
विदेश में बनाए जाएंगे गुरुद्वारे
एसजीपीसी एनआरआई एडवाइजरी कमेटी के साथ मिलकर ही विदेशों में गुरुद्वारे भी बनाएगी। हर बड़े देश व शहरों में शिरोमणि कमेटी की तरफ से एक या उससे अधिक गुरुद्वारे स्थापित किए जाएंगे। जिसका पूरा प्रबंध सीधे तौर पर एसजीपीसी ही देखेगी। इसके साथ ही दिल्ली में भी एक गुरुघर स्थापित किया जाएगा। जहां सराएं के अलावाकार्यालय भी बनाया जाएगा।
पाकिस्तान में 30 अक्टूबर को बनाया जाएगा पंजा साहिब साका
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस साल पंजा साहिब साका दो हिस्सों में बनाने जा रही है। 30 अक्टूबर को पंजा साहिब में कार्यक्रम होगा। इसके अलावा उस रेलवे स्टेशन पर भी कीर्तन करने के लिए पाकिस्तान सरकार से बातचीत चल रही है, जहां पंजा साहिब रेल घटना हुई थी। वहीं पंजाब में भीपंजा साहिब साका 26-27 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें