
अमृतसर, 17 अक्टूबर (राजन):बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पाकिस्तान मेंबैठे तस्करों की एक और कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। बीएसएफ ने 65 घंटों में पाकिस्तानी सीमा से भारतीय सीमा में घुसा दूसरा ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन अमृतसर बॉर्डर पर सटे गांव रानिया की तरफ आया। बी एस एफ की बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। रात 9.15 बजे ड्रोन की आवाज सुनते ही जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। रोशनी बम दागे गए। जिसके बाद 2 गोलियां ड्रोन को लगी। आवाज बंद होने के बाद जवानोंने आसपास के खेतों में सर्च शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें रानिया गांव के खेतों में ड्रोन गिरा मिला।
12 किलो वजनी है ड्रोन
बीएसएफ ने ड्रोन रिकवर होने के बाद जांच शुरू कर दी। यह एक 8 प्रोपेलर (पंख) वाला ऑक्टा-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस है। जिसके दो प्रोपलर गोली लगने से डैमेज हो चुके थे। पूरे ड्रोन का कुल भार 12 किलोग्राम तोला गया।
BSF-पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि
लगभग 21.15 बजे, #BSF के जवानों ने #अमृतसर, #पंजाब में एक क्वाड-कॉप्टर (डीजेआई मैट्रिस) को मार गिराकर ड्रोन घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया।
2 पैकेट संदिग्ध #हेरोइन (Wt – लगभग 2 Kg) भी ड्रोन से बरामद की गई है।
14 अक्टूबर को भी गिराया गया था ड्रोन
बीते 65 घंटों में ड्रोन गिराने की यह दूसरी सफलता बीएसएफ जवानों को मिली है। इससे पहले 14 अक्टूबर की अलसुबह 4.30 बजे जवानों ने ड्रोन को मार गिराया था। यह ड्रोन अजनाला के अंतर्गत आती बीओपी शाहपुर में गिराया गया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर