
मेले में कर सकेंगे ई-ऑटो की बुकिंग,मिल रही सवा लाख की कैश सब्सिडी

अमृतसर,17अक्तुबर(राजन):अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा राही स्कीम के तहत “राही ई-ऑटो मेला” का आयोजन बुधवार 19 अक्टूबर को सिटी सेंटर स्थित गुरू नानक भवन ओडिटोरियम में किया जा रहा है । ऑटो रिक्शा ड्राईवरों के लिए आयोजित किए जा रहे इस मेले की शुरूआत सुबह दस बजे से होगी । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी के पब्लिक एंगेजमेंट एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर रमन शर्मा ने बताया कि मेले का उदेश्य ऑटो रिक्शा ड्राईवरों को राही स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देना और बैंको द्वारा स्कीम के तहत दिए जा रहे लोन के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि मेले में ऑटो ड्राईवर ई-ऑटो के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ उसकी टेस्ट ड्राईव भी ले सकेंगे। उन्होंने ऑटो ड्राईवरों से मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि मेले में ई-ऑटो की बुकिगं करने पर कंपनीयों द्वारा डिस्काऊंट और आकर्षक उपहार भी दिए जाएगें । ज्ञात हो की सरकार द्वारा राही स्कीम के तहत पुराने डीज़ल ऑटो के बदले जीरो डाऊन पेमेंट पर ई-ऑटो लिया जा सकता है, जिसके लिए सवा लाख की कैश सब्सिडी भी दी जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News