
अमृतसर,16 अक्टूबर (राजन):झब्बाल रोड पर स्थित डेयरी कांप्लेक्स के समीप नगर निगम अपनी 1.80 एकड़ जमीन पर पशु अस्पताल बनाएगा। इसमें पशुओं के इलाज के अलावा बेसहारा पशुओं का रखरखाव और डॉग स्टरलाईजेशन सेंटर भी बनेगा।
निगम कमिश्नर ने जगह का किया निरीक्षण

निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा विगत रात्रि इस जगह का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर एस ई सिविल संदीप सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, पीएमआईडीसी के अधिकारी पंकज उपाध्याय, डेयरी कंपलेक्स में पशु रखने वाले लोग मौजूद थे।निगम कमिश्नर द्वारा निगम अधिकारियों को पशु अस्पताल के संबंध में विस्तारपूर्वक रिपोर्ट का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए। इस पशु अस्पताल में कितने बेसहारा पशुओं को रखा जा सकता है। पशुओं के इलाज और डॉग स्टरलाइजेशन के लिए अलग से सेंटर बनाए जाएंगे।
निगम अधिकारियों ने एस्टीमेट किए तैयार
निगम अधिकारियों द्वारा निगम की 1.80 एकड़ जमीन पर पशु अस्पताल को बनाने के एस्टीमेट लगभग तैयार कर लिए गए हैं। इस पशु अस्पताल के अलग-अलग सैंटरो के लिए सिविल, ओ एंड एम और लाइटिंग प्रबंध के एस्टीमेट की रिपोर्ट वेट के लिए स्थानीय निकाय विभाग को भेजी जा रही है।
पशु अस्पताल का शहर वासियों को होगा लाभ
इस पशु अस्पताल का शहर वासियों को लाभ पहुंचेगा। इसके बनने के उपरांत शहर की सड़कों पर बेसहारा पशुओं को पकड़ कर यहां पर रखा जाएगा। इसके साथ-साथ डेयरी कंपलेक्स में इस वक्त हजारों की संख्या में पशु है। उनको किसी तरह की बीमारी लगने पर अब इस अस्पताल में इलाज हो पाएगा। शहर की प्रमुख समस्या आवारा डॉग है।डॉग स्टरलाइजेशन (नसबंदी)के लिए भी सेंटर बनने से आवारा डॉग पर काबू पाया जा सकेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर