अतिक्रमणकारियों का 3 ट्रकों में सामान किया जब्त, गंदगी फैलाने के कांटे तीन चालान
अमृतसर,18अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम भूमि विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आज शाम 5.30 बजे से लेकर 8.00 बजे तक हेरिटेज स्ट्रीट से लेकर सिकंदरी गेट तक कब्जा धारकों और गंदगी फैलाने वालों पर एक्शन किया। हेरीटेज स्ट्रीट पहुंचकर निगम कमिश्नर द्वारा अवैध कब्जों की भरमार देखी।केसरी बाग पार्किंग के साथ कबाड़ी की दुकानें चला रहे,दुकानदारों द्वारा दुकानों से दूर-दूर तक कब्जे किए हुए थे और गंदगी फैलाई हुई थी।
निगम भूमि विभाग के सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ इन सभी का सामान जब्त कर लिया गया और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने अपनी टीम के साथ इन के चालान काटे गए। इस के साथ साथ निगम कमिश्नर के साथ पूरी टीम अंबेडकर चौक से लेकर घंटा घर चौक तक गए। हेरीटेज स्ट्रीट पर हुए अवैध कब्जों को हटा कर सामान जब्त किया गया। समूची टीम वहां से वापस चौक कटरा जयमल सिंह, फर्नीचर मार्केट से सिकंदरी गेट तक पहुंची। इन रास्तों में भी अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के चालान काटे गए।
निगम कमिश्नर ने की अपील
हेरिटेज स्ट्रीट पर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने दुकानदारों से अपील की कि इस विश्व प्रसिद्ध रास्ते पर प्रतिदिन देश विदेश से लाखों श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए आते हैं, इसे तो हमें बढ़िया ढंग,जिससे सब कुछ ठीक दिखाई दे, उसी तरह से रखना चाहिए। दुकानों के बाहर दूर-दूर तक अवैध कब्जे और विशेषकर खान पान की दुकानों के बाहर खुलेआम अवैध कब्जे और गंदगी देखकर श्रद्धालुओं में गुरु नगरी की छवि ठीक नहीं जाती है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर निगम अधिकारी भी विजिलेंट रहते हैं। निगम द्वारा बार-बार कार्रवाई करने के उपरांत भी दोबारा विशेषकर शाम ढलते ही फिर अवैध कब्जे शुरु हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए निगम द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें