
अमृतसर,18 अक्टूबर (राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारी कमेटी के चुनावों के लिए 9 नवंबर को इजलास बुलाया गया है। यह जानकारी शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने दी है। प्रधान धामी ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मामले में भी एसजीपीसी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर कर दी गई है। प्रधान धामी ने जानकारी दी कि जनरल इजलास दोपहर 1 बजे एसजीपीसी कार्यालय स्थित तेजा सिंह समुंद्री हाल में होगा। जिसमें प्रधान, सीनियर मीत प्रधान, जूनियर मीत प्रधान, जनरल सचिव और 11 अंतरिम कमेटी सदस्य चुने जाएंगे। हर साल नवंबर महीने में एसजीपीसी के पदाधिकारियों चुनाव करवाए जाते हैं, जिसके लिए इजलास इस साल 9 नवंबर को करवाया जा रहा है।
जल्द बुलाई जाएगी सिख विद्वानों की बैठक
शिरोमणि कमेटी प्रधान धामी ने जानकारी दी कि हरियाणा प्रबंधक कमेटी विरुध विद्वानों और वकीलों की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। जिसमें इस मसले पर विचार किया जाएगा। फिलहाल एसजीपीसी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की जा चुकी है। हरियाणा के साथ संबंधित एसजीपीसी सदस्य हरभजन सिंह मसाणा की तरफ से एक रिव्यू पिटीशन और डाली जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें