अतिक्रमणकारियों का सामान किया जब्त, बिना मंजूरी के बन रही बिल्डिंगों पर हो कार्रवाई, सिंगल यूज प्लास्टिक के काटे चालान
अमृतसर,19 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह एमटीपी विभाग, एस्टेट विभाग,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस के साथ आज सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सड़कों पर उतरे। पहले हेरिटेज स्ट्रीट पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह और उनकी टीम ने अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया। मौके पर ही एडीसीपी ट्रेफिक अमनदीप कौर और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने अवैध पार्किंग, अवैध कब्जों को भी हटाया गया।
हेरिटेज स्ट्रीट पर कुछ बिल्डिंगों के निर्माणों को लेकर निगम कमिश्नर ने एमटीपी मेहरबान सिंह से पूछा क्या इन बिल्डिंगों के निर्माण करने की नगर निगम से मंजूरी ली गई है ? अगर मंजूरी नहीं ली गई तो इनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करो। निगम कमिश्नर ने समूह अधिकारियों को हेरिटेज स्ट्रीट को कब्जा मुक्त और साफ सुथरा रखने के दिशा निर्देश भी दिए।
रामबाग और आईडीएच मार्केट का किया निरीक्षण
निगम कमिश्नर द्वारा निगम ज्वाइंट कमिश्नर और समूह अधिकारियों के साथ आईडीएच मार्केट और रामबाग क्षेत्र की सब्जी मंडी और आचार आदि बेचने की मार्केट का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर दुकानों के बाहर लगे छज्जे और अवैध कब्जो को लेकर अधिकारियों को कार्रवाईया करने के आदेश दिए और पक्के अवैध कब्जे, लगे छज्जो को लेकर दुकानदारों को नोटिस जारी करने के भी आदेश दिए गए।
सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी फैलाने वालों के भी चालान काटने के निर्देशों पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार और उनकी टीम द्वारा मौके पर ही सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करके 17 दुकानदारों के चालान भी काटे गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें